Exclusive Interview: फिल्म Laal Kaptaan के एक्टर्स Deepak Dobriyal और Zoya Hussain से उनके किरदारों को लेकर खास बातचीत
ABP News Bureau | 15 Oct 2019 02:36 PM (IST)
फिल्म Laal Kaptaan में सैफ अली खान के अलावा दो उम्दा एक्टर्स दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी हद अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. दोनों एक्टर्स ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. बता दें कि दीपक डोबरियाल फिल्म 'हिंदी मीडियम' में अपने अभिनय के लिए खासा पॉपुलर हुए थे. लाल कप्तान 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.