Exclusive Interview: फिल्म 'आर्टिकल 15' पर हो रहे विवाद को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से खास बातचीत
ABP News Bureau | 28 Jun 2019 02:51 PM (IST)
आज बड़े पर्दे पर आयुष्मान खुराना की मचअवेटेड फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जहां एक तरफ खूब तालियां सुनाई दे रही हैं तो वहीं फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी देश में मौजूद जाति व्यवस्था पर गहरी चोट करती दिखाई देती है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सयानी गुप्ता, ईशा तलवार, नामाशी चक्रवर्ती, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है.