लता मंगेशकर का हर गाना नगीना, उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं- सलीम खान | खास बात दिबांग के साथ
ABP News Bureau | 30 Sep 2019 08:06 PM (IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और सीनियर लेखर सलीम खान ने स्वर कोकिला को लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि लता जी मेरे शहर इंदौर की ही हैं मुझे इस बात पर गर्व हैं. सलीम खान ने कहा कि लता जी वो आवाज सरस्वती की देन है. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन के अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने खास अंदाज में शुभकमाएं दी. इसके साथ ही देश दुनिया के कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.