Raj Kundra की कंपनी से Zoya Rathore को मिला था काम का ऑफर, एक्ट्रेस ने बताई इनकार करने की वजह
ABP News Bureau | 28 Jul 2021 05:37 PM (IST)
अश्लील फिल्म केस मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत अर्जी कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी.
हॉटहिट्स नामक ऐप और अन्य वेबसाइट्स के लिए कई बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकीं जोया ने राज कुंद्रा की ओर से मिले ऑफर के बारे में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. राज कुंद्रा के पर्सनल असिस्टेंट/बिजनेस एसोसिएट उमेत कामत ने कॉल कर हॉटशॉट्स ऐप के लिए जोया को एडल्ट वीडियोज में काम करने के लिए कई बार कॉल किया था. फरवरी महीने में गिरफ्तारी के दो दिन पहले तक उमेश कामत जोया राठौड़ को काम करने के लिए मनाने की कोशिशें कर रहा था.