Youtuber Armaan Malik दूसरी बार बने पापा और Kritika Malik बनीं Maa ,घर आया नन्हा चिराग या लक्ष्मी ?
Varsha Rai | 07 Apr 2023 10:00 AM (IST)
Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika Malik पहली बार मां बन गई हैं . यूट्यूबर ने तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है. हालांकि उन्होंने ये अबतक Reveal नहीं किया है कि उनके घर बिटिया आई या बेटा. इससे पहले हमने Kritika Malik और Payal Malik से खास बातचीत की थी उनके इस Maternity Stage के बारे में जिसमें उन्होंने हमे Pregnancy से जुड़ी कई चीज़ो के बारे में बताया था .