Beatboxing और Singing का ऐसा Combo आपने नहीं देखा होगा! | STRING SESSIONS EP:6 | ENT LIVE
Varsha Rai | 09 Jan 2023 01:29 PM (IST)
जानिए String Sessions के हमारे इस छठे एपिसोड में आज हम लाये हैं आपके लिए दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स जो आज हैं अपने टैलेंट के दम इंटरनेट senasations. जिनमें से एक तो है चलता फिरता म्यूजिक प्लेयर और एक हैं गजब की सिंगर। कश्मीर के रहने वाले Sufiyan Rouf जो कश्मीर के कर्फ्यू के दिनों में इंटरनेट पर अपनी Beatboxing की वीडियो डालकर बन गए स्टार और आजमगढ़ की रहने वालीं Sakshi Rai जो Multiple Languages में गा लेतीं हैं. देखिए इन दोनों का गजब का टैलेंट और इनकी Inspiring Story इस वीडियो में.