Yo Yo Honey Singh को तलाक के बाद फिर हुआ सच्चा प्यार , Party में किसका हाथ पकड़ कर पहुंचे ?
ABP News Bureau | 07 Dec 2022 11:34 PM (IST)
रैपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh हाल ही में दिल्ली के इवेंट में अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ पहुंचे थे. सिंगर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.हनी सिंह और टीना थडानी ने हाल ही में पेरिस का ट्रिप गाने में एक साथ काम किया था, जिसे मिलिंद गाबा और हनी ने मिलकर गाया था. इस इवेंट में हनी सिंह ने अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ पर भी खुल कर बात की. और क्या क्या बोलै हनी ने जानिए इस वीडियो में.