Pawan Singh के साथ काम करना नहीं है आसान! ऐसा कहने वालों को दिया Dheeraj Thakur ने जवाब!
अमित भाटिया | 30 Sep 2024 07:30 PM (IST)
Dheeraj Thakur Bhojpuri Industry के जाने माने Director हैं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का Direction किया है. हाल ही में हमारे साथ हुए एक Interview में उन्होंने अपने नई movie के बारे में बात की. उन्होंने Pawan singh के बारे में बात की, शूटिंग में 10 दिनों तक सेट पर नहीं आते है, Dheeraj ने ये भी कहा कि उनके मन में लोगो ने Pawan Singh के बारे में misconception create कर रखी थी, Dheeraj ने ये भी कहा कि उनका और Pawan Singh की मीटिंग बहुत अच्छी रही, और उन्होंने आगे की Flims के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने Pawan singh के साथ आगे की जर्नी के बारे में भी जिक्र की.