क्या अब कांग्रेस बिना होगा UPA का भविष्य? | Analysis | राज की बात
ABP News Bureau | 05 Dec 2021 10:51 PM (IST)
बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के आम चुनाव में परास्त करने के लिए पूरा विपक्ष बेचैन है. सब एकजुट होकर मोदी के खिलाफ लड़ने की तकरीरें कर रहे हैं. हमलावर हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष के बीच अविश्वास, असमंजस और आशंका ये एकजुटता होने देगा, कम से कम अभी ऐसा नहीं लगता. एक बात तो तय है कि कांग्रेस अपनी छतरी के नीचे जिस विपक्षी एकता को सहेजना चाहती है, वह परवान नहीं चढ़ सकेगा. राज की बात ये है कि एक तरफ तो विपक्षी दल ही नहीं कांग्रेस को अपने गठबंधन का चेहरा सौगात में देने को तैयार नहीं. दूसरे खुद कांग्रेस भी जब कोई दल विपक्षी झंडे के नीचे आना चाहता है तो उसकी अपनी आशंकाएं भी बड़ी हैं.