Hrithik Roshan भी क्या मिलाएंगे Pathaan और Tiger के साथ हाथ, क्या होगा अब Spy Universe में ?
Tonakshi Kalra | 31 Jan 2023 02:39 PM (IST)
पठान आये और साथ ही अपनी फिल्म में टाइगर को भी लाये. टाइगर के आते ही जो सिनेमा हॉल में सीटियां बजी उसका तो कोई हिसाब ही नहीं है. जहाँ सभी सलमान खान के cameo से surprised थे. वहीं बहुत सरे फैंस फिल्म में किसी और के cameo का कर रहे थे इंतजार, कौन है वह एक्टर ? जानिए इस वीडियों में