Ullu App का नाम किसलिए रखा गया ऐसा? Content के लिए कैसे Select होते हैं Actors?
अमित भाटिया | 05 Mar 2025 08:00 PM (IST)
हाल ही में हमारे exclusive interview में Ullu App के founder Vibhu Agarwal से बात-चीत हुई. उन्होंने हमसे बहुत ही diffrent topics पर बात की जैसे की ullu का नाम ullu रखने का reason. उन्होंने हमसे अपने content बनाने की strategy भी share की और बताया की नए actors को हर बार लेने का reason. उन्होंने हमसे content बनाने के challenges भी share किये की बहुत सी difficulties आती है. यह काम इतना भी आसान नहीं है. वह हमसे audiences के Preferences के बारे में भी बात करते है और उनके likes और dislikes के बारे में. वह हमसे यह भी कहते दिखे की industry को mythological content पर भी focus करना चाहिए. ऐसे और मजेदार बातें सुनने के लिए यह video जरूर देखे.