Tanaav 2 की Shooting क्यों Kashmir में हुई ? क्या Kashmir के तनाव से है कोई संबंध !
अमित भाटिया | 01 Sep 2024 02:49 PM (IST)
Tanaav की Success के बाद, अब इंतजार है तो Tanaav2 का जो 12 September को SonyLIV पर Release होने के लिए तैयार है। Series के Producer Sameer Nair ने हाल ही में हमारे साथ एक मजेदार बातचीत की, जहां उन्होंने Shooting के लिए कश्मीर में Real Locations को चुनने के पीछे की Inspiration और इस Decision के पीछे के कारणों का खुलासा किया। वह Tannav Season 1 की Success के बारे में भी बात करते नजर आए और Upcoming Season की कहानी के बारे में जानकारी साझा करते नजर आए । उन्होंने यह भी खुलासा किया कि Film की Commercial Success को लेकर उनका क्या Perspective हैं , उन्होंने Key Factors पर भी चर्चा की जो OTT Platforms पर Success Determine करते हैं