Salman Khan को क्यों नहीं लिया गया Uunchai में? क्यों किया Sooraj Barjatya ने Reject? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Oct 2022 10:58 PM (IST)
सलमान खान को Sooraj Barjatya ने क्यों किया Reject ? क्यों नहीं लेना चाहते थे उन्हें अपनी फिल्म में? Sooraj Barjatya के डायरेक्शन में बनी फिल्म Uunchai में कमाल की स्टारकास्ट ली गयी है जैसे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी। लेकिन क्या आपको पता है की इस फिल्म में सलमान खान भी काम करना चाहते थे? आप सोच रहे होंगे की अगर सलमान खान काम करना चाहते थे तो सूरज ने उन्हें कैसे नहीं लिया? जानिए इसकी पूरी वजह इस वीडियो में.