Prabhas, Saif Ali Khan की Adipurush को क्यों किया गया Troll? किसने कहा 700 Crore की Temple Run? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 03 Oct 2022 06:58 PM (IST)
UP के अयोध्या में प्रभास की आदिपुरूष का टीज़र और एक बड़ा सा 50 फीट का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस 1 मिनट 46 सेकंड के वीडियो में भगवान राम के Role में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान और माता सीता बनी हैं कृति सेनन, इन सभी को इस टीज़र में दिखाया गया है. ये टीज़र जहाँ सभी ने एक्सपेक्ट किया था की ज़बरदस्त होगा वही लग रहा है की फैंस को मज़ा नहीं आया. आखिर क्यों लग रहा है फैंस को ऐसा ? जानिए इस वीडियो में.