क्यों Kumkum Bhagya सीरियल कम और खतरों के खिलाड़ी ज्यादा बनता जा रहा है ?
ABP News Bureau | 13 Apr 2022 04:13 PM (IST)
Kumkum Bhagya में प्राची के उपर हमले पर हमला क्यों हुआ जा रहा है. पहले तो उनपर झूमर गिर गया और अब चाकू रखकर उनपर हमला किया जा रहा है. लेकिन हीरो ने भी कमर कस ली है और ठान लिया है कि पता लगा के रहेंगे कि आखिर हमलावर कौन है. देखिए रिपोर्ट