Salman Khan के साथ क्यों काम नहीं करेंगी Katrina Kaif, Vicky Kaushal ने क्यों दिया Ultimatum ?
Tonakshi Kalra | 25 Mar 2023 11:41 AM (IST)
Salman Khan और Katrina Kaif ने साथ में कई फिल्में की हैं. इस लिस्ट में Maine Pyaar Kyun Kiya, Tiger, Bharat और Yuvvraaj जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है कि Tiger 3 Katrina और Salman की आखिरी फिल्म होगी. इस बात में कितनी सच्चाई है जानने के लिए देखिए ये वीडियो.