Sana Makbul क्यों हैं Nemesis के लिए Perfect Fit ?Srilanka में क्यों Producers ने की Film Shooting?
अमित भाटिया | 15 Oct 2024 04:43 PM (IST)
Bigg Boss Winner Sana Makbul इस टाइम अपनी नई debut फिल्म Nemesis को लेकर खूब चर्चा में हैं. ABP Live के साथ एक इंटरव्यू में मूवी के Producer ने बताया कि मूवी में बहुत ट्विस्ट एंड टर्न और बहुत ही मजेदार होने वाली है. साथ ही उन्होंने Sana Makbul की acting की भी खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि इस मूवी की शूटिंग Srilanka में हुई क्योंकि श्रीलंका उन्हें best प्लेस लगी. उन्होंने बताया कि मूवी की शूटिंग जल्दी ही खत्म करके फिल्म 2025 में release कर दी जाएगी. साथ की मूवी के बारे में कुछ खास बातें भी बताई.आपको बता दें की Nemesis Movie के Producers Vishal Mishra और Alok Kumar Chaubey हैं.