Rashmika Madanna अपनी नौकरानी के पैर रोज क्यों छूती हैं ? क्या है वजह ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Mar 2023 12:54 PM (IST)
Rashmika Madanna फिल्म 'पुष्पा' से नेशनल क्रश और पैन इंडिया स्टार बन गई हैं. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'गुडबाय' से अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू भी किया. Rashmika Madanna की खूबसूरती और उनकी सादगी के लोग कायल हैं. अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में Rashmika Madanna ने खुलासा किया कि वो रोज जब भी घर जाती हैं तो अपनी नौकरानी के पैर छूती हैं. आखिर क्या है इसकी वजह जानिए इस वीडियो में.