Nakul Sahdev के खराब Audition पर भी क्यों कर लिया था Zoya Akhtar ने सेलेक्ट? एक्टर को नहीं हुआ यकीन!
अमित भाटिया | 14 Nov 2024 05:14 PM (IST)
Nakul Sahdev जो कि एक Indian Actor हैं जिनको Hindi films और Web Series में काफी बार देखा भी गया है. हाल ही में Nakul का ENT के साथ Interview हुआ जिसमें उन्होंने काफी दिलचस्प बातचीत की. आपको बता दें कि Nakul Sahdev ने Television Series Ishaan से अपना फिल्मी Career शुरू किया था. Interview में Nakul ने इस बात का खुलासा किया कि वो अपने नाम के साथ Roshan क्यों लगाते हैं. Nakul ने बताया कि उनके नाम में जुड़ा Roshan उनके नाना का नाम है. Interview में आगे Nakul ने अपनी बचपन की Memories भी Share की. साथ ही Nakul ने Action Films और Action Movies में अपने Interest को लेकर भी बात की. साथ ही उन्होंने अपनी Acting शुरू होने से पहले का Experience और Journey के बारे में बताया.