Yami gautam ने फिल्म A Thursday में पहली बार क्यों निभाया Negative role ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 23 Jul 2022 04:49 AM (IST)
Yami Gautam अपनी फिल्म A Thursday को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं.यामी गौतम की यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर और हॉस्टेज ड्रामा है जिसने दर्शकों का प्यार मिल रहा है.यामी गौतम की इस फिल्म की कहानी नैना जयसवाल पर शुरू होती है जो एक प्ले स्कूल में टीचर होती है.यामी गौतम की ये फिल्म अब ओटीटी के बाद टेलिविजन में टेलिकास्ट होने वाली है .जिसके लिए हम ने यामी गौतम ने खास बातचीत की.