'Mumbai आए हो एक्टर बनने तो...'- Woh 3 Din फिल्म में रिक्शावाला बनें Sanjay Mishra ने क्यों कहा?
रवि जैन एबीपी न्यूज़ | 13 Sep 2022 06:38 PM (IST)
एक्टर, कॉमेडियन संजय मिश्रा अपनी एक और फिल्म से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने आ रहे हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'वो तीन दिन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर उन्होंने और निर्देशक राज आशु ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है.