Nora Fatehi ने क्यों किया Jacqueline Fernandez पर Case, क्यों कहा मेरी बराबरी नहीं कर पा रहीं वो’?
ABP News Bureau | 13 Dec 2022 09:51 PM (IST)
200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में तो आपको पता ही है.. जहाँ कभी Jacqueline की Involvement की रिपोर्ट्स सामने आयी तो कभी नोरा की. मगर अब नोरा ने एक बहुत ही बड़ा स्टेप ले लिया है जो किसी ने भी नहीं सोचा था. नोरा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ए जैकलिन पर defamation यानी की मानहानि का केस करदिया है. आखिर क्यों किया नोरा ने ऐसा ? जानिए इस वीडियो में.