Akshay Kumar Exclusive| Rakshabandhan पर क्यों हुए इमोशनल ? किसने देने हैं अक्षय के पैसे?
ABP News Bureau | 10 Aug 2022 08:06 PM (IST)
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है... अक्षय के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी Excited हैं..फिल्म की कहानी भाई और बहनों के प्यारे रिश्ते पर है.. फिल्म रक्षा बंधन को डायरेक्टर आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है... देखिए ये वीडियो.