Akshara Singh ने क्यों बन गईं सुहागन ? क्यों Viral हो रहा है अक्षरा का ये अवतार ? | ENT LIVE
Abhiranjan Kumar | 26 Oct 2022 12:10 PM (IST)
भोजपुरी Films में सबसे चर्चित Actresses में से एक हैं अक्षरा सिंह . ये हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इनके चाहने वाले करोड़ों फैंस हैं. अक्षरा सिंह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बराबर अपने फैंस के लिए वीडियो, रिल्स और फोटो अपलोड करती रहती हैं. इस बार भी अक्षरा सिंह फैंस के लिए एक ऐसा वीडियो हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. कौनसा है अक्षरा का वो वायरल पोस्ट ? जानिए इस वीडियो में.