Akshara Singh ने फिल्में ना चलने के लिए किस पर लगाया इल्जाम?
अमित भाटिया | 16 Sep 2024 07:16 PM (IST)
Bigg Boss में नजर आ चुकीं Bhojpuri Actress और Singer Akshara Singh ने हाल ही में हमारे साथ हुए एक Interview में Bhojpuri Industry को लेकर बात की. बातचीत में उन्होंने बताया कि क्या है Bhojpuri फिल्मों के ना चलने की वजह ? उनका कहना है कि Singers अब Actor भी बनना चाहते हैं लेकिन वो पूरी तरह से Actor बन नहीं पाते हैं. Akshara ने अपने रामभद्राचार्य के सामने गाए हुए Viral भजन पर बात करते हुए बताया कि क्या थी उनके इस छोटे से clip के viral होने की वजह. इसके साथ ही उन्होंने आज कल के reel culture पर बात करते हुए कहा कि Audience को अब ऐसे Content ही पसंद आते हैं क्योंकि अब उनके पास इतना time नहीं है.