'Taarak Mehta..' में Disha Vakani को किसने किया रिप्लेस? नई दया जल्द शुरू करेंगी शूटिंग | ENT Live
ABP News Bureau | 14 Aug 2022 02:00 PM (IST)
Tv Serial 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है लेकिन इस सीरियल में 'दयाबेन' की कमी हर किसी को खल रही है, जिसके रूप में दिशा वकानी नजर आती थीं.. लेकिन दिशा वकानी को शो छोड़े हुए भी लंबा समय हो गया है और अब तक मेकर्स इस सीरियल के लिए एक परफेक्ट अभिनेत्री की तलाश में जुटे हुए हैं, जो दयाबेन बन फैंस का दिल जीत लें..वहीं, अब लग रहा है कि मेकर्स की तलाश के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है..