Vicky-Ankita में से कौन है एक Better Cook?
अमित भाटिया | 30 May 2024 12:25 PM (IST)
Television Industry के Famous Couple Ankita Lokhande और Vicky Jain ने ENT के साथ "Laughter Chef" के Set पर की कुछ खास बातचीत, इस Exclusive Interview के दौरान उन्होंने दिए कुछ Fun सवालों के जवाब और बताया कि कौन है उन दोनों में से एक Better Cook? उन्होंने अपने BigBoss Journey के बारे में भी बात की और बताया कि दोनों में से कौन है ज्यादा Choosy? मजाक की हद पार करते हुए उन्होंने अपनी तुलना वहा Kitchen में पड़ी सब्जिओं से भी की और हमें बहुत हंसाया, उन्होंने खोला एक दूसरे के कुछ राज से पर्दा, क्या सब्जी के साथ-साथ एक दूसरे के बारे में भी जानते हैं Vicky-Ankita?