Diwali पर OTT पर कौन कौन सी Webseries देखें? TVF Tripling से House of the Dragon तक | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 03:52 PM (IST)
Diwali का त्योहार हम सभी को बहुत पसंद होता है क्योंकि ये लेकर आता है ढेर सारी छुट्टियां। और इतनी सारी छुट्टियों में हम यही सोचते हैं कि जो भी अच्छा Content रिलीज हो रहा है उसे देख लें. इसलिए इस वीडियो में हम लेकर आये हैं आपके लिए OTT पर रिलीज हुई कुछ वेब सीरीज जो छुट्टियों में आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी। कौन कौन सी हैं वो सीरीज देखिए इस वीडियो में.