Madhur Bhandarkar के लिए India Lockdown की कौन सी कहानी सबसे मुश्किल थी ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 04 Jan 2023 01:00 PM (IST)
फिल्म India Lockdown ओटीटी प्लेटफार्म Zee 5 पर Release हो चुकी है. इसे दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर से हमने जाना कि उन्हें कैसे आया Lockdown पर फिल्म बनाने का Idea ? फिल्म का कौन सा सीन शूट करने में आई उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी ? और किस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं मधुर ? जानिए सबकुछ उनके साथ हमारी इस Exclusive बातचीत में .