क्या था Sachet-Parampara का First Viral Song? SaReGaMaPa के Contestants में इस बार क्या है अलग?
अमित भाटिया | 24 Sep 2024 06:22 PM (IST)
Sachet Tandon and Parampara Thakur रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के जज हैं. हाल ही में हमारे साथ हुए एक इंटरव्यू में हमनें उनसे एक दिलचस्प बातचीत की, जिसमें उन्होंने शो के बारे में बात की. सचेत ने कनटेस्टेंट्स के बारे में चर्चा की और उन्होंने ये भी कहा है कि स्टेज और सा रे गा मा पा के लिए क्या जरुरी है और बच्चों के लिए क्या जरुरी है और उन बच्चों को वर्क करना है कि नहीं, नहीं परंपरा ने बताया एक highlighted और positive atmosphere सेट पर है और contestants भी talented हैं. Sachet ने यह भी बताया कि 'राम सिया राम' उनका पसंदीदा गाना है.