Vicky Kaushal को Katrina Kaif की किस बात से लगता है डर, क्या Demand करती हैं Katrina?
Tonakshi Kalra | 13 Jun 2023 04:39 PM (IST)
Vicky Kaushal ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के कई राज खोले. अपनी पत्नी कैटरीना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि Katrina Kaif मेरा डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है. विक्की ने बताया कि जब भी वह किसी गाने की शूटिंग कर रहे होते हैं तो वह मुझसे मेरी डांस रिहर्सल की वीडियो जरूर मांगती हैं. उन्होंने आगे बताया कि चूंकि कैटरीना बहुत अच्छी डांसर हैं इसलिए वह उनके डांस में कमियां भी निकालती हैं और इस वजह से विक्की को कैटरीना को अपना डांस वीडियो दिखाने में डर भी लगता है.
Producer: Tonakshi Kalra
Editor: Vishal