Monica Chauudhary क्या खाने आती हैं दिल्ली ? पापा ने मुंबई जाने से क्यों किया मना ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 06:47 AM (IST)
Actress मोनिका चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपहरण जैसी हिट वेब सीरीज में सराहना मिलने के बाद अब मोनिका नजर आने वाली हैं वेब सीरीज Salt City में. मगर एक समय था जब मोनिका के परिवार ने उन्हें मुंबई आने तक से मना कर दिया था. इसके अलावा और भी कई किस्से बताये मोनिका ने ENT Live से ख़ास बातचीत में.