Shashank Arora ने Acting के Teacher Naseeruddin Shah के बारे में क्या कहा ? Acting एक Science हैं ?
अमित भाटिया | 10 Nov 2024 04:37 PM (IST)
Bollywood Actor Shashank Arora से हाल ही में ENT के साथ Interview हुआ. आपको बता दें उन्हें मालेगांव में Film Superstar में देखा गया था. उन्होंने Acting में अपनी Journey के बारे में बात की, Acting और Singing में उनका काफी Interest था. Shashank Arora ने अपने Cinema की Journey को लेकर भी बात की. अपने Teacher Naseeruddin Shah का अपने ऊपर हुए Impact को लेकर भी बाते की. उन्होंने अपने पहले Project के बारे में भी बताया कि कैसे उन्हें Yash Raj Films में 'Titli' का Role Play करने का मौका मिला. उन्होंने अपने Audition, motivation, और struggle के बारे में भी बात की. साथ ही अपने Ott Platform की Journey को लेकर भी बातचीत की.