Badshah vs Indeep Bakshi और Honey Singh के बारे में क्या बोले Sachit Takkar? कहा...
eveningdesk | 21 Oct 2024 05:35 PM (IST)
Music Producer Sachit Takkar जिन्होंने Saturday Saturday, Proper Patola और कई अन्य हिट गानों में संगीत दिया है। हालही में हमारे साथ बातचीत में उन्होंने Music में अपने interest और Hip Hop कल्चर के बारे में बात की. उन्होंने इंडस्ट्री से पहले ब्रेक के बारे में भी बात की. इस दौरान सचित ने aspiring artist को भी सलाह दी. उन्होंने Indeep Bakshi के बारे में भी बात की, और साथ ही सॉन्ग Saturday Saturday और Burberry के पीछे की Controversy के बारे में भी बात की. Sachit ने Honey Singh के बारे में बात करते हुए कहा की Saturday Saturday सॉन्ग से उनका कुछ लेना देना नहीं है. इसके अलावा उन्होंने diss culture के बारे में भी बात की. किस से मिलती हैं sachit को गाना गाने की Inspiration ?