Karan Arjun पे क्या बोले Rakesh Roshan? Salman Khan के scenes के दौरान क्यों सामने बैठते थे Shahrukh Khan?
अमित भाटिया | 19 Nov 2024 01:36 PM (IST)
Bollywood के जाने माने filmmaker Rakesh Roshan से हमारी बेहद दिलचस्प बातचीत हुई है. Rakesh Roshan ने हमे बताया की की करन अर्जुन का आईडिया उन्हें कैसे मिला. और उन्होंने Sharukh और Salman को क्यों कास्ट किया. उन्होंने बताया की जब भी वो अपनी मूवी के dialouge सुनते है तो उन्हें क्या महसूस होता है. Rakesh Roshan ने हमे बताया की Sharukh और Salman करन अर्जुन के टाइम काफी बड़े superstar नहीं थे. उस टाइम उनका behaviour कैसा था. उन्होंने बताया की Rakhee का क्या reaction था जब उन्हें पता चला की उन्हें एक मां का किरदार निभाना है.Rakesh Roshan ने करन अर्जुन 2 को लेकर भी बात की.