Palash Sen ने Shah Rukh Khan के बारे में क्या बोले,Euphoria कैसे मिलकर बनाया ?
अमित भाटिया | 20 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Indian singer, songwriter, musician, composer, physician, director and actor Palash Sen के साथ हाल ही में एक Interview हुआ.उन्होंने अपने बचपन के दिनों का जिक्र करते हुए बताया कि वो बचपन से ही Singer बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि Bollywood king Shahrukh Khan उनके खास दोस्त है.उन्होंने ये भी बताया कि Shahrukh Khan जानते थे कि एक दिन वो बहुत बड़े Star बनेंगे.Palash Sen ने Euphoria के बारे में बताया और अपने Live Shows का भी जिक्र किया. आपको बता दें कि Euphoria एक Musical Band है जिसे Palash Sen ने 1998 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था.