Kumar Sanu ने अपनी बेटी Shanon K के साथ Collaboration पर क्या कहा,आज के Music Culture को लेकर क्या बोले ?
अमित भाटिया | 20 Aug 2024 08:51 PM (IST)
Bollywood Singer Kumar Sanu और उनकी बेटी Shannon K के साथ हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपने Favourite Singers के बारे में बताया.Kumar Sanu ने अपनी बेटी Shannon K के साथ Collaboration के Experience को साझा किया. उनकी Singing Skills के बारे में अपने विचार रखे. Shannon ने बताया कि क्यों उन्होंने America में Singing को जारी रखा. इसके अलावा उन्होंने आज के Music Culture पर भी बात की. इस दौरान Kumar Sanu ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कब डांटा. क्या Kumar Sanu अपनी बेटी Shannon K के Career से संतुष्ट हैं ?