Alia-Ranbir के Baby पर क्या बोले KRK, क्यों हुए बुरी तरह Troll? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 07 Nov 2022 10:42 PM (IST)
अब ये तो आपको पता ही है की हाल ही में Ranbir कपूर Alia Bhatt ke ghar लक्ष्मी आयी है, यानी Alia Ranbir की बेटी हुई है. जहाँ इस खबर ने सभी को बहुत खुश कर दिया है और नए पेरेंट्स के लिए हर तरफ से Congratulatory messages आ रहे हैं. तो जैसे सबने Alia Ranbir को बधाई दी, वैसे ही खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले krk ने भी दी लेकिन अपने स्टाइल में. यानी इस तरह की बात बोली जिससे Alia Ranbir के फैंस को गुस्सा आ गया है. आखिर क्यों हो गए Alia Ranbir के Fans नाराज ? जानिए इस वीडियो में.