Anupamaa ने ऐसा क्या किया कि Fans करने लगे Troll, क्यों Anuj के साथ हैं लोग? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 16 Feb 2023 06:20 PM (IST)
Star Plus का सीरियल Anupamaa हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है. अनुपमा की लाइफ में जितनी उलझने दिखाई जाती हैं उससे ये शो TRP में ज्यादातर टॉप पर रहता है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे अनुपमा के फैंस बहुत गुस्से में हैं और शो को ऑनलाइन ट्रोल करने लग गए हैं. कैसे माया ने दिखाई अपनी रंग और अनुपमा रह गई दंग। क्या आने वाले Episode में हो सकती है Shah House में Anupamaa की entry. क्या Anupamaa और Anuj की Love story का हो जाएगा The End ? जानिए सबकुछ इस वीडियो में.