Salman Khan पर फिल्म बनाने पर क्या बोले Altaf Dadasaheb Shaikh? Karmayogi Abasaheb में क्या है खास?
अमित भाटिया | 12 Nov 2024 05:39 PM (IST)
हाल ही में हमारी बात Marathi industry के writer और producer Altaf Dadasaheb Shaikh से हुई. उन्होंने अपनी journey हमसे शेयर की उन्होंने बताया की Actors के कपड़े सिलने से लेकर producer बनने तक का उनका सफर कैसा रहा. Altaf ने अपने बचपन की यादें भी हमसे शेयर की और बताया की बचपन से ही वो writer और producer बनना चाहते थे. उन्होंने ये भी बताया की वो कब पूना आए और उन्होंने काफी सारे काम किए. Altaf ने बताया की उनकी पहली फिल्म किस तरह बनी. Altaf बताते है की पहली फिल्म के बाद उनकी wife का reaction क्या था. उन्होंने बताया की वो बचपन से ही सपने देखते है.