Nepotism, Swara Bhaskar और 'Flesh' पर अभिनेता Akshay Oberai से खास बातचीत
ABP News Bureau | 18 Aug 2020 08:18 PM (IST)
अभिनेता अक्षय ओबेरॉय Eros Now की आगामी वेब सीरीज 'फ्लेश' में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज में उनके किरदार और सह-अभिनेत्री स्वरा भास्कर को लेकर अक्षय ने खुल कर बात की. साथ ही अक्षय ने नेपोटिस्म और इससे जुड़े विवाद पर भी अपना रुख साफ़ किया.