छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले Sharad Kelkar से खास बातचीत
ABP News Bureau | 22 Dec 2019 10:46 PM (IST)
टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता Sharad Kelkar ने वेब शो Rangbaaz और फिल्म Tanhaji में छत्रपति शिवाजी का रोल निभाया था. उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पंसद किया था. अब जल्द ही वेब सीरीज Rangbaaz का नया सीजन आने वाला है. इसे लेकर Sharad Kelkar की Ravi Jain से की खास बातचीत.