Purav Jha की Girlfriend थी Rj Simran? क्यों उठाया इतना बड़ा कदम? INSIDE STORY
अमित भाटिया | 06 Mar 2025 07:52 PM (IST)
हाल ही हमारे exclusive interview में famous content creator Purav jha और Shivam Bajpai से बात-चीत हुई उन्होंने RJ Simran के बारे में अपनी feelings को share किया है. दोनों ने कहा की उन्हें बहुत दुख है कि Simran ने जो किया, वो करना नहीं चाहिए था. उन्हें अपने और Simran के relationship के बारे में भी बात कि, जहां Purav ने कहा कि वो दोनों बहुत अच्छे friends थे, और Simran को वो अपनी sister जैसा समझते थे. Shivam ने भी कहा कि वो Simran को भाई के नजर में देखता था. लेकिन, लोगों ने उनके relationship की value नहीं की, जिसके consequences उन्हें और उनके family को बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ी. Purav और Shivam ने ये भी बताया कि गलत controversies की वजह से उन्हें काफी mental और emotional stress face करना पड़ा.