Vijayanand Trailer Review: क्या KGF Chapter2, Kantara को टक्कर देगी ये Kannada की पहली Biopic फिल्म? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Nov 2022 12:03 PM (IST)
फिल्म विजयानंद का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में आनंद संकेश्वर, निहाल, ऋषिका शर्मा, गोपी सुन्दर नजर आएंगे. क्या ये फिल्म KGF Chapter2 और Kantara को टक्कर दे पाएगी? क्या ये कन्नड़ की Biopic फिल्म तोड़ पाएगी सारे रिकार्ड्स? जानिए सबकुछ इस वीडियो में.