Katrina Kaif ने क्या 5 साल के लिए किराए पर घर लिया? Virat-Anushka की पड़ोसी बनने के लिए इतना किराया?
अमित भाटिया | 10 Nov 2021 07:26 PM (IST)
खबरों के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विकी कौशल दिसंबर में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. और दिवाली के दिन इस जोड़े ने सीक्रेट रोका भी कर लिया है. अब खबर आ रही है कि इस कपल ने जुहू के राजमहल में 5 साल के लिए एक घर किराए पर लिया है.