Vedaa Review:John Abraham की फिल्म क्यों नहीं कर पाई लोगों की Expectations पूरी?
अमित भाटिया | 15 Aug 2024 04:21 PM (IST)
Vedaa Movie 15 अगस्त को सिनेमाघरों में Release हुई हैं. फिल्म में John Abraham, Sharvari, Abhishek Banerjee and Tamannaah Bhatia नजर आ रहे हैं.इस Film में जात -पात जैसे Society के Serious issue को Highlight किया गया है. फिल्म के First Half में लोगों को फिल्म काफी पसंद आई लेकिन Second half में bore होने लगे. फिल्म में John Abraham Sharvari Wagh को बचाते नजर आ रहे हैं.Sharvari ने इस फिल्म में लाजवाब अभिनय किया है.Abhishek Banerjee ने Villain का role बखूबी निभाया.इस Movie को Nikkhil Advani ने Direct किया है. हालांकि लोगों को जितनी उम्मीदें इस फिल्म से थी उस हिसाब से लोग कहीं ना कहीं असंतुष्ट नजर आए. देखना होगा कि Vedaa कितनी कमाई करेगी ?