वाराणसी टू द वर्ल्ड फर्स्ट ग्लिम्प्स रिव्यू | महेश बाबू | प्रियंका चोपड़ा | एसएस राजामौली
अमित भाटिया | 17 Nov 2025 06:47 PM (IST)
"VARANASI" का first glimpse में S.S Rajamouli ने Hyderabad में एक grand event किया और वो भी ऐसा event जो की never seen था वहां launch किया और देखा ये भी गया की ऐसा कोई event South industry या Bollywood में हुआ ही नहीं है कभी। इसके glimpse से ये समझ नहीं आ रहा कि ये AI है या CGI मगर वहीं बात करें Shahrukh Khan की King की तो उसमें dialogue दिखे और वो एक proper first glimpse tha मगर Varanasi में आपको सिर्फ graphics और end में Mahesh Babu का एक short दिखता है न तो dialoge सुनने मिले क्योंकि film अभी shoot नहीं हुई है। graphical videos की इसमें कुछ भी unique नहीं लग रहा है और S.S Rajamouli जैसे filmmaker के level से match नहीं कर रहा