Vanvaas Review: Nana Patekar की धमाकेदार performance! Paritosh Tripathi ने अपने काम से सबको किया impress!
अमित भाटिया | 22 Dec 2024 12:18 PM (IST)
फिल्म "Vanvaas" family से जुड़ी feelings और social values को गहराई से दिखाती है. जहां Nana Patekar ने एक ऐसे बूढ़े पिता के role को निभाया है, जिसे उनके तीनों बेटे घर बेचने के लिए Nana को घर से निकालकर 'Banaras' छोड़ आते हैं. इस घर से Nana की पत्नी और बच्चों की यादें बसी हुई हैं, जिसे उनके तीनों बच्चे बेचना चाहते है पर Nana इसके लिए राजी नहीं है. Nana को भूलने की बीमारी है, जिससे उनका परिवार सोचता है कि वो 'Banaras' से लौट कर नहीं आ पाएंगे, Nana का एक बेटा Paritosh उन्हें घर से बाहर छोड़ने के फैसले से sad है. फिल्म audience को emotional रूप से जोड़ते हुए परिवार की importance को feel कराती है. Nana Patekar की acting इस role को इतनी गहराई देती है कि audience इसे आप अपने दिल से जुड़ा महसूस करेंगे.