Uorfi Javed Interview, क्यों कहा 'मैं चोर हूं', क्या खुद बुलाती हैं Paparazzi?
eveningdesk | 04 Jun 2024 05:41 PM (IST)
Uorfi यानी की Urfi Javed हमेशा अपने अतरंगी और Latest Fashion के लिए Trend में रहती हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Uorfi ने Reveal किया कि वो खुद अपनी Location भेज कर बुलाती हैं Paparazzi, क्या है Uorfi के लिए ज्यादा Important पैसा या प्यार? उन्होंने Orry के साथ अपने Relation के बारे में बताया, Interview के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने Shahrukh Khan के साथ काम करने की इच्छा जताई, क्या Uorfi चुराती हैं बड़े Designers के Dress Ideas या होते हैं ये Designers Uorfi के Fashion से Inspire? आजकल Uorfi अपनी Allergies से काफी परेशान हैं और इनके चलते Social Media पर काफी चर्चा में भी हैं