Tunisha Sharma सुसाइड केस की सुलझी गुत्थी ? पुलिस ने को-स्टार Sheezan Mohammed Khan को किया गिरफ्तार
ABP News Bureau | 25 Dec 2022 07:36 PM (IST)
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने 'अली बाबा' शो के सेट पर ही मेकअप रूम में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.तुनिषा को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तुनिषा को नहीं बचाया जा सका.और अब इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है.Tunisha Sharma की मां ने तुनिशा के को स्टार शीजान मोहम्मद खान पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया है. शीजान पर कौन कौन से एक्शन लेने की तैयारी में है पुलिस जानिए इस वीडियो में.